अपने बेटे में चाहते हैं सूरज सा तेज, तो इन 10 नामों में से रखें कोई एक
प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद से ही मां- बाप अपने बच्चों का नाम सोचने लगते हैं.
काफी रिसर्च के बाद ही माता-पिता अपने होने वाले बेटे या बेटी के लिए कोई एक नाम तय करते हैं.
अगर आप अभी-अभी माता-पिता बने हैं और अपने बेटे में सूरज सा तेज चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इससे जुड़े 10 नाम.
आप अपने बेटे का नाम सूर्या रख सकते हैं. संस्कृत में सूर्या का मतलब सूरज ही होता है.
अपने बेटे के नाम आदित्य रखें. हिंदू धर्म में सूर्य देव को आदित्य के नाम से भी पुकारा जाता है.
बेटे को अर्क नाम भी दिया जा सकता है. इसका अर्थ सूरज की रोशनी होता है.
भानु का अर्थ होता है चमकने वाला. अपने बेटे को यह नाम भी दे सकते हैं.
मार्तंड भी काफी आकर्षक नाम है. यह भी सूरज का एक पर्यायवाची शब्द है.
विवास्वत भी सूरज का पर्यायवाची शब्द है. यह नाम भी आपके बेटे पर बेहद आकर्षक लगेगा.
अपने बेटे को अरुण नाम दे सकते हैं. अरुण नाम भी सूर्य से जुड़ा हुआ है.
प्रभाकर भी सूरज का ही एक पर्यायवाची शब्द है. इसका अर्थ है रोशनी देने वाला ग्रह. अपने बेटे को यह नाम दे सकते हैं.
Spider-Man movies ranked according to IMDb
Learn more