फिल्मों पर कैंची कई फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल जाती है. ऐसे में मेकर्स को कई जरूरी सीन के बिना ही फिल्में रिलीज़ करनी पड़ती हैं
पूरी फिल्में हालांकि अब डिजिटल जमाना है. सेंसर बोर्ड के फैसले और फिल्म की लंबाई की वजह से जो सीन सिनेमाघरों में नहीं दिखते उन्हें अब ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाता है
एनिमल 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' आई थी. ये फिल्म बहुत लंबी थी. पर ओटीटी पर इसका और लंबा वर्जन यानी एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज़ किया जाना है
जवान शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' को सिनेमाघरों में कट के साथ रिलीज़ किया गया, हालांकि बाद में ओटीटी पर फिल्म को पूरा रिलीज किया गया
'स्पाइडर मैनः नो वे होम' मार्वल की 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' को रिलीज के बाद ओटीटी पर तो पूरा देखा ही गया. इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने 11 मिनट की क्लिप जोड़कर इसे दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया
ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को भी कुछ फुटेज, डायलॉग, सीन जोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था
जैक स्नाइडर जस्टिस लीग हॉलीवुड फिल्म जैक स्नाइडर जस्टिस लीग एक सुपरहीरो की फिल्म थी. ओटीटी पर इस फिल्म के भी एक्सटेंडेड वर्जन को ही रिलीज़ किया गया