Sunny Deolऔर Amisha Patel स्टारर फिल्म
GADAR 2
इस महीने की 11 तारीख को रिलीज हो रही है.
सुर्खियों में आ गए हैं.इस बीच GADAR 2 के विलेन यानी एक्टर Manish Wadhwa
GADAR 2 का ट्रेलर देखने के बाद
Manish Wadhwa को पाकिस्तान से ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जिससे वो काफी खुश हैं.
साल 2000 में रिलीज हुई 'GADAR' में दिवंगत एक्टर Amrish Puriने विलेन का रोल निभाया था, लेकिन अब उनकी जगह मनीष ने ली है.
Manish ने कहा कि उनके किरदार की तुलना अमरीश पुरी से की जा रही है, जिसे लेकर वो भी काफी नर्वस हैं.
हालांकि Manish को पाकिस्तान से काफी प्यार मिल रहा है, वहां के लोग उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं.
Manish ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तान से भी मैसेज आ रहे हैं. लोग उन्हें लव यू सर लिखकर भेज रहे हैं.
Manish ने बताया कि कुछ दिनों पहले चांदनी चौक में कराची से आए तीन-चार लड़कों ने उनकी तारीफ की और फोटो खिंचवाई.
GADAR 2 में मनीष के नेगेटिव किरदार को पाकिस्तान में खूब पसंद किया जा रहा है. वो सेना के सीनियर अधिकारी के तौर पर खूब जंच रहे हैं.
T20 क्रिकेट में 4000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के टॉप ऑलराउंडर