'तारे जमीं पर' वाला बच्चा हो गया इतना हैंडसम, आमिर की बेटी की शादी में लूटी लाइमलाइट

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी की.

शादी के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे ने रिसेप्शन पार्टी भी दी. इसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां भी पहुंची.

इस रिसेप्शन में तारे जमीं में नन्हे ईशान का रोल करने वाले दर्शील सफारी भी अपनी ऑनस्क्रीन मां टिस्का चोपड़ा के साथ पहुंचे थे.

रिसेप्शन में दर्शील काफी हैंडसम और स्मार्ट लग रहे थे. दर्शील ने ब्लू ब्लेजर और मैचिंग पैंट पहना था और इसे एक व्हाइट टीशर्ट के साथ पेयर किया था.

26 साल के दर्शील सफारी ने अपने लुक्स से सभी को खूब इंप्रेस किया.

दर्शील सफारी के हैंडसम लुक को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

एक यूजर ने दर्शील की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा ईशान हीरो बन गया है.

बता दें तारे जमीं को रिलीज हुए तकरीबन 17 साल हो गए हैं.

इस फिल्म में दर्शील की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

प्रियंका मोहन के ब्लाउज डिजाइन है बेस्ट