बिग बॉस 17 होगा पोस्टपोन, क्रिकेट वर्ल्ड कप संग क्लैश होने से डरे मेकर्स !
बिग बॉस 17 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. सुनने में आया है रियलिटी शो पोस्टपोन हो सकता है.
कब शुरू होगा बिग बॉस 17?
पहले बिग बॉस को अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च करने का प्लान था. पर अब ऐसा होता मुश्किल दिख रहा है.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक
मेकर्स शो के ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से क्लैश को लेकर घबरा गए हैं. क्योंकि इंडिया के वर्ल्ड कप मैचों को ऑडियंस में से कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा.
अभी तक शो की ऑफिशियल डेट रिवील नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है मेकर्स शो पोस्टपोन करें.
चैनल से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक,
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बिग बॉस के क्लैश का कोई मतलब नहीं बनता. इससे शो की व्यूअरशिप और टीआरपी पर फर्क पड़ सकता है.
दूसरी तरफ, सलमान खान नवंबर से अपने नए प्रोजेक्ट Vishnuvardhan पर काम करना शुरू कर देंगे. इसमें वो पैरामिलिट्री ऑफिसर बनेंगे.
एक्टर की फिल्म का शूट 7-8 महीने चलेगा. सलमान खान की डेट्स और रियलिटी शो की शूटिंग के बीच बैलेंस बनाना भी मेकर्स के लिए बड़ा चैलेंज होगा.
बिग बॉस ओटीटी की सफलता के बाद बीबी 17 के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. कई टीवी स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं.
अटकलें हैं इस बार कपल वर्सेज सिंगल्स की थीम शो में देखने को | मिलेगी. कई एक्स कंटेस्टेंट्स भी शो का हिस्सा बनेंगे. हालांकि अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं है.
क्या आप जानते हैं मिस्र की ये बाते
Learn more