Aquaman 2: सेंसर बोर्ड में फंसा 'एक्वामैन 2' का इंडियन वर्जन, 21 दिसंबर नहीं, अब इस दिन होगा भारत में रिलीज

जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' भारत में अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी थी।

Aquaman And The Lost Kingdom आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में डंकी और सालार जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

फैंस का निगाहें आने वाले दिनों में रिलीज होने वालीं शाह रुख खान स्टारर 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' पर बनी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' साल 2018 में आई 'एक्वामैन' का अगला पार्ट है, जिसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने बनाया है। भारत में यह फिल्म 3डी और आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी।

ऐसे में 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘एक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था।

भारत में 'डंकी और सालार' को ज्यादा संख्या में स्क्रीनिंग मिल चुकी हैं, जिसके आधार पर 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' को इंडिया में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।

 एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जबरदस्त वीएफक्स का इस्तेमाल किया गया है। अब देखते हैं यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

बता दें कि भारत में यह फिल्म अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी थी,

लेकिन अब यह गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज न होकर शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को थिएटर में आएगी।

Bradley Cooper Filmed His New Movie Maestro at Leonard Bernstein’s Real Home