बेटी राहा से दूर नहीं रह सकतीं आलिया, studio में बनवा लिया पूरा शहर

बेटी से दूर नहीं जाएंगी आलिया एक्ट्रेस  Alia Bhatt पूरी कोशिश करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा वक्त वो सेट पर रहकर काम कर सकें. प्रेग्नेंसी से लेकर बेटी को जन्म देने तक के सफर में आलिया के पास काम की झड़ी लगी हुई थी.

मां बनने के कुछ वक्त के बाद ही उन्होंने काम पर वापसी कर ली थी. लेकिन Actress को अपनी बेटी राहा से दूर रहना भी गंवारा नहीं है. आलिया बेटी से ज्यादा दूर न हों इसीलिए उनके लिए बांद्रा में उनके घर के बगल में स्थित महबूब studio में कोलकाता शहर बनाया गया है.

एक फेमस हेयर केयर ब्रांड जिससे 13 साल तक विद्या बालन जुड़ी हुई थीं, उसके विज्ञापन में अब Alia Bhatt नजर आएंगी. आलिया के साथ ये पहली ऐड फिल्म टेलिकास्ट हो चुकी है.

इसे लोगों ने पसंद किया है. इस ऐड में Alia बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उनके बाल भी कमाल लग रहे हैं. इस ऐड को फेमस अभिषेक वर्मन ने पचार डायरेक्ट किया है.

शूट करते वक्त इस बात का ध्यान दिया गया था कि Alia मुंबई में अपने घर के आसपास रहें ताकि जब जरूरत हो वो अपनी बेटी राहा के पास पहुंच सकें. इसीलिए बांद्रा के महबूब स्टूडियो में इस ऐड का सेट बनाया गया था.

इसका पूरा फील Kolkata का रखा गया ताकि सिनेमाई रूप से कोलकाता के सार और आकर्षण को दर्शाया जा सके. इस प्रोजेक्ट के पीछे के दूरदर्शी निर्माता गौरव चानना हैं.

Alia Bhatt ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था. राहा के जिंदगी में आने के बाद से आलिया का दुनिया को देखने का नजरिया बदल गया है. वो बेटी के इर्द गिर्द ही चीजों को प्लान करती हैं.

Alia Bhatt ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

Top Ten Best hollywood movie