Sahara Refund Portal Update Today: 10,000 से ज्यादा पैसे कब मिलेंगे सहारा रिफंड पोर्टल पर निवेशकों को

Sahara Refund Portal Update: “सहारा इंडिया परिवार” में यदि आपने निवेश किया है, तो आपको “सहारा रिफंड पोर्टल की आज की अपडेट” लेख को ध्यान से पढ़ना और समझना चाहिए। केंद्रीय सहकारिता मंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के निवेशकों को एक बार फिर आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में उनके पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में crcs sahara refund, Apply form और Sahara India Refund Claim के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंच पाए और लाभ उठा पाए.

Telegram channel

सरकार ने उन निवेशकों की सहायता के लिए, जो सहारा ग्रुप की चार सहकारी समितियों में फंसे हैं, पिछले महीने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट से सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को 5,000 करोड़ रुपये की अनुमति देने के बाद, यह पोर्टल शुरू किया गया है।

अब तक आपने जान लिया होगा कि सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के निवेशकों को 10,000 रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 112 लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

अगर अभी तक आपने सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर क्लेम नहीं किया है तो इस लेख में जानेंगे कि सहारा पोर्टल पर आवेदन कैसे करें?,जिन्होंने ने किया है वे जानेंगे कि 10 हजार से ज्यादा कब मिलेंगे? और क्या करना चाहिए। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Sahara Refund Portal Update Today

crcs sahara refund: जैसा कि आप सभी सहारा निवेशकों को पता होगा कि इस पोर्टल को जुलाई महीने में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा लॉन्च किया गया था। बताना जरूरी है कि जिन निवेशकों का पैसा सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसा है, वे इस पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sahara Refund Portal Update Today

आवेदन करने के बाद, जब आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाता है, तब 45 दिनों की प्रक्रिया के बाद पैसा प्राप्त होने की प्रक्रिया शुरू होती है। वर्तमान में, केवल 10,000 रुपये तक की किस्तें भेजी जा रही हैं। हालांकि, आगामी दिनों में, अमित शाह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसकी दूसरी किस्त या पूरी राशि का भुगतान करने की संभावना है।

क्योंकि होम मिनिस्‍टर ने कहा है कि न‍िकट भविष्‍य में पूरी राशि वापस किया जायेगा। अभी तो लांच किए गए सहारा पोर्टल पर आवेदन किए जा रहे हैं। निवेशकों को अभी पहली किस्त में सिर्फ 10-10 हजार मिल रहे हैं।

Sahara Refund Portal Update Highlights

सहारा पोर्टल का नामCRCS Portal
मंत्रालय का नामगृह एवं सहकारिता
आवेदन मोडOnline
सहारा पोर्टल लांच तिथि18 जुलाई 2023
लेख का नामSahara India Refund Claim kaise Karen
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mocrefund.crcs.gov.in/

सहारा निवेशकों को अभी क्या करना चाहिए?

यह जानकारी सहारा समूह के सभी निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है कि crcs sahara refund पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करके और रिफंड के लिए पात्र होने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए। इसलिए क्योंकि सेबी सहारा रिफंड अकाउंट में 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध है।

इसके बावजूद, सरकार उम्मीद कर रही है कि जब डिपॉजिटर्स को पहले 5000 करोड़ रुपये की वापसी कर दी जाएगी, तो सहारा रिफंड अकाउंट में अधिक धनराशि की ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए, उन सभी निवेशकों को जो सहारा इंडिया में अपने पैसे को फंसे हुए हैं, उन्हें देरी नहीं करनी चाहिए और वे crcs sahara refund apply करके अपने पैसे को निकालने की प्रक्रिया में आगे बढ़ें। आवेदन की विस्तृत जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

Sahara Refund Portal: आवेदन में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

  • पोर्टल के तहत रिफंड पाने के लिए आपको कुछ इन दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी।
  • आपके पास सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या होना।
  • जमा खाता संख्या का होना।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य।
  • जमा धारक का पासबुक होना।
  • पैनकार्ड होना ( अगर राशि 50 हजार से अधिक है)।

Sahara Refund Portal Apply

  • सहारा का रिफंड पाने के लिए आपको सबसे पहले crcs sahara refund पोर्टल वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर (Depositor/Register) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर इसके बाद OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • प्राप्त ओटीपी को आपको भरना होगा। इसके बाद आपको फॉर्म मिल जाएगा।
  • फिर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा।
  • फिर आप इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करने बाद, आपका रिफंड अमाउंट 45 दिन में आपके खाते में भेज दिया जाएगा।

(Disclaimer/अस्वीकरण)

The information given by us (updateyojana.com) is taken from the Internet, our aim is to deliver the correct information to you. If you find any information wrong, then check it well. Thank you !

हमारे (updateyojana.com) द्वारा दिया गया जानकारी इंटरनेट से लिया गया है,हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुँचाना है। अगर कोई भी जानकारी आपको गलत लगे तो उसकी अच्छे से जाँच कर लें । धन्यवाद !

updateyojana.com

🛑 Join Now TelegramClick Here
🛑 Website Click Here
🛑 Facebook Page Click Here
🛑 Google NewsClick Here

यह भी पढ़े

“CM Work From home Scheme 2023”

“SBI Bank Recruitment 2023”

(FAQs)? Sahara Refund Portal Update Today

क्या सहारा 2023 में पैसा लौटा रहा है?

Sahara India Pariwar Refund Payment 2023 के अनुसार अब निवेशकों को sahara india refund form 2023 भरना होगा उसके बाद ही पैसा आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी । अगर आप sahara india refund form 2023 को भरकर आवेदन दे दिए हैं तो आपका पैसा 10 से 15 दिनों के अंदर ही है आपके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा ।

सहारा रिफंड कब होगा?

crcs sahara refund apply: करीब 10 करोड़ निवेशकों आज यानी 18 जुलाई 2023 को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च करेंगे। सहारा (Sahara) के करीब 10 करोड़ निवेशकों आज यानी 18 जुलाई 2023 को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है।

Leave a Comment