NSP Scholarship 2023-24: Apply Now and Get Up to INR 50,000

NSP Scholarship 2023-24: नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल के माध्यम से आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं। NSP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में NSP Scholarship 2023-24 Category, Documents, Eligibility और online apply के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंच पाए और लाभ उठा पाए.

Telegram channel

NSP छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आपको जो भी आवश्यक जानकारी चाहिए, हम आपको वह सब प्रदान करेंगे ताकि आपको आवेदन प्रक्रिया में सहायता मिल सके। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जानकारी भी हमने प्रदान की है, ताकि आप अपने चयनित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके उसका लाभ उठा सकें।

NSP Scholarship 2023-24

NSP Scholarship 2023-24

एक केंद्रीय स्तर पर चलने वाली एक स्कॉलरशिप योजना है। इस योजना के अंतर्गत सभी छात्रों को सरकार द्वारा किसी न किसी परीक्षा के लिए स्कॉलरशिप का लाभ समय-समय पर दिया जाता है | नेशनल स्कॉलरशिप योजना प्राथमिक कक्षा से लेकर सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए होता है और इसे केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है।

NSP योजना का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चे को उचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास पर्याप्त धन नहीं होता है। इस वजह से सरकार ने ‘नेशनल स्कॉलरशिप योजना’ (NSP Scholarship) की शुरुआत की है।

NSP Scholarship 2023-24 Highlights

Scholarship NameNSP Scholarship
Ministry NameMinistry of Electronics & Information Technology,
Government of India
Scholarships ListPre Matric Scholarships,
Post Matric Scholarships,
Merit Cum Means (MCM) Scholarship
Academic Year2023-24
Eligible Category for NSPSC/ ST/ EBC/ Minorities/ Students with Disabilities
NSP Portal NameNational Scholarship Portal
NSP Portal Linkscholarships.gov.in

NSP Scholarship Benefits and Features

  • NSP Scholarship Portal के तहत देश के प्रतेक मेधावी विधार्थी मनचाहे Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • Scholarship मे आवेदन के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे आसानी से Online आवेदन कर सकते है। 
  • देश के हर वर्ग के छात्रों के लिए Scholarship उपलब्ध होगा। 
  • विधार्थी Scholarship मे आवेदन कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम बढ़ा सकते है। 

NSP Scholarship Eligibility Criteria

  • आवेदक छात्रा भारत का निवासी होना चाहिये। 
  • आवेदन करने वाली छात्रा ने पिछली कक्षा मे कम से कम 50% अंक प्राप्त किया होना चाहिये। 
  • परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिये। 
  • NSP Scholarship 2023-24 Category
  • Pre Matric for Class 1-10: for other Class 
  • Post Matric / Top Class/ MCM Option

NSP Scholarship Required Documents 

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

आवेदन के समय मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज प्रस्तुत होने चाहिये।

NSP Scholarship 2023-24 Online

  • NSP Scholarship मे आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Home Page खुलेगा जिसमे आपको Applicant Corner मे आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा जिसे आपको अच्छे से पढ़ के भरना होगा।
  • उसके बाद आवेदन Form को Submit कर दे जिसके बाद आपको Login I’d और Password मिलेगा।
  • Registration होने के बाद User id और Password डालके आप दुबारा Login करे, जहां Applicant Corner मिलेगा उसमे आपको
  • Fresh Applicant
  • Renewal Applicant
  • जहाँ आपको Fresh Applicant के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको अच्छे से पढ़ के ध्यान से भरना होगा।
  • मांगे हुए Documents को स्कैन करके Upload कर दे और Submit के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • अब रसीद मिलेगा जिसे सुरक्षित रख ले और इस तरह आपका आवेदन हो चुका है।

(Disclaimer/अस्वीकरण)

The information given by us (reealetime.in) is taken from the Internet, our aim is to deliver the correct information to you. If you find any information wrong, then check it well. Thank you !

हमारे (reealetime.in) द्वारा दिया गया जानकारी इंटरनेट से लिया गया है,हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुँचाना है। अगर कोई भी जानकारी आपको गलत लगे तो उसकी अच्छे से जाँच कर लें । धन्यवाद !

updateyojana.com
 Join Now TelegramClick Here
 Website Click Here
 Facebook Page Click Here
NSP Portal LinkClick here
 Google NewsClick Here

(FAQs)? NSP Scholarship 2023-24

What is the last date to apply for NSP renewal 2023-24?

On the menu bar click on the Student Login->Register->’Domicile State’-> Select ‘Renewal’. Renewal candidates have to submit their Bank Account number and Date of Birth which was registered and submitted last year i.e. 2022-2023. scholarships.gov.in 2023-24 renewal last date is 10 August 2023.

What is the NSP scholarship amount for post matric 2023?

Post-Matric Scholarships: From 11th Class to 12th Class Students under the post-matric scholarship will get Rs. 6000 per student and Degree, PG Students, under the post-matric scholarship will get Rs. 6000 to Rs. 12000 per each student.

Leave a Comment